प्री-स्कूलर्स, टॉडलर्स और किंडरगार्टन के बच्चों आसान क्राफ्ट और एक्टिविटी| इन पेंगुइन क्राफ्ट आइडियाज को इन बच्चों के साथ ट्राय करें और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा दें|
पेंगुइन्स सभी को हमेशा से पसन्द रहे हैं| पेंगुइन्स सिर्फ दक्षिणी ध्रुव पर पाए जाते हैं| इस सुंदर चिड़िया की एक ही प्रजाति है जोकि सिर्फ उन्ही जगहों पर पाई जाती है जो साल भर बर्फ से ढके होते हैं|ये जीव बहुत ही लुभावने और प्यारे होते हैं और इन्हें ढूँढना भी एक टेढ़ी खीर है|ये सिर्फ दक्षिणी ध्रुव पर पाए जाते हैं और इन्हें प्रत्यक्ष देख पाना हर किसी को नसीब नही होता है|मनुष्य को ये जीव बहुत ही ज़्यादा प्यारे लगते हैं और वो हमेशा इनको दूसरे क्षेत्रों में भी लेकर जाना चाहता है|उसके लिए वो पूरी तैयारी करता है और पेंगुइन्स के रहने योग्य कृत्रिम वातावरण का भी इन्तज़ाम करता है| पेंगुइन्स के लिए इसी प्यार को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ सुंदर से पेंगुइन क्राफ्ट आइडियाज लेकर आये हैं जो आप सर्दियों में आने बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं|
बच्चों के लिए आसानी से बनने वाले पेंगुइन क्राफ्ट आइडियाज
अपने बच्चों को पेंगुइन जैसे खूबसूरत जीव से रूबरू करवाने के लिए पेंगुइन क्राफ्ट एक बहुत ही अच्छा तरीका है| ये पेंगुइन क्राफ्ट बहुत ही आसान और बनाने में मज़ेदार हैं और बच्चों को इस क्राफ्ट को बनाते हुए तरह तरह के जानवरों और उनके रहने की जगह की जानकारी भी मिलेगी|क्राफ्ट्स बनाते वक़्त आप बच्चों को पेंगुइन्स के बारे में कुछ रोचक बातें बात सेएक्ट हैं जिससे कि इन्हें बनाने में बच्चों की दिलचस्पी और बढ़ जाए|बन जाने के बाद आप क्राफ्ट को बच्चों के कमरे में रख सकते हैं या घर को सजाने के उपयोग में भी ला सकते हैं
तो चलिए बच्चों के लिए पेंगुइन क्राफ्ट्स बनाना शुरू करते हैं|
बच्चों के लिए आसान क्लोथ्स क्लिप पेंगुइन

लकड़ी वाले क्लॉथ क्लिप्स से बना ये एक बहुत ही ज़्यादा मज़ेदार क्राफ्ट है जोकि दिखने में सुंदर होने के साथ साथ बनाने में आसान भी है|सबसे पहले क्लिप्स के ऊपर सफेद रंग का पेंट लगाने से शुरुआत करें और क्लिप्स के सिरों को काले पेंट से रंग दें|एक स्केच पेन की सहायता से इनपर पेंगुइन की आंखें बना लें|अब एक ऑरेंज रंग के स्केच पेन से पेंगुइन की नाक और पावँ बना लें|आपका प्यारा सा पेंगुइन बनकर तैयार है|
एग कार्टन से बना सुंदर पेंगुइन क्राफ्ट

एग कार्टन्स हमें आसानी से मिल जाते हैं| हम इन एग कार्टन्स के अंडे रखने वाले कैविटीज का इस्तेमाल इस क्राफ्ट में करेंगे|सबसे पहले आप इस कार्टन में से एक कैविटी काट कर निकाल लें और अब इसका सामने का कुछ हिस्सा छोड़ते हुए बाकी बचे हिस्से को काले रंग से रंग दें| जो हिस्सा हमने छोड़ा है, हमें उसे सफेद रंगना है |अब इसमें ऊपर की तरफ दो गूगल आईज बनाएं और ऑरेंज रंग के फेल्ट को त्रिकोणाकार काट कर इसकी नाक बनाएं|इसी फेल्ट के टुकड़े को काट कर पेंगुइन के पाँव बनाएं और उसके कार्टन कैविटी के नीचे चिपका दें|
मिल्क कार्टन से बना पेंगुइन क्राफ्ट

इस पेंगुइन क्राफ्ट को बनाने में आपको बहुत मज़ा आएगा और साथ ही में बच्चे भी इसे बनाया बहुत एन्जॉय करेंगे|एक मिल्क कार्टन लें और उसमें ओवल शेप काट कर पेंगुइन का मुँह बना दें|कार्टन को काले रंग में रंग दें|एक सफेद रंग में ओवल आकार का टुकड़ा काट कर सामने की तरफ चिपका दें|अब दो ऑरेंज रंग के त्रिकोन काटें और उन्हें मुह के पास ओवल कैविटी पर चिपका दें| दोनों साइड्स पर काले रंग की फ्लिपर्स लगाएं और पैरों के लिए ऑरेंज रंग के टुकड़े नीचे की तरफ लगा दें|आप अलग अलग रंगों में छोटी मछलियों के आकार काट सकते है जिनका साइज इतना हो की वो आसानी से मुँह की कैविटी के आर पार जा सकें| आपका पेंगिवन बन कर तैयार है| आपके बच्चे मज़े से इस पेंगुइन को खिलाते हुए खेल सकते हैं|
बच्चों के लिए आसानी से बनने वाला पेंगुइन क्राफ्ट

इस पेंगुइन क्राफ्ट को आप अपने बच्चे के फुट-प्रिंट्स का इस्तेमाल करके बना सकते हैं|एक सख्त शीट पर अपने बच्चे की फ़ुट-प्रिंट ले लें औए साइड में फ्लिपर्स बना लें| पैैैर के अंगूठे से हम पेंगुइन का बेस बनाएंगे|फ़ुट-प्रिंट के बाहरी किनरों को काट कर आकर अलग कर दें|अब दो आँखें और ऑरेंज फेल्ट की नाक लगा कर इस पेंगुइन क्राफ्ट को पूरा करें|
गोल्फ बॉल पेंगुइन क्राफ्ट

इस मज़ेदार क्राफ्ट को बनाने के लिए सबसे पहले काले रंग से रंग कर हम पेंगुइन का चेहरा और पीछे का हिस्सा बना लेंगे| गोल्फ बॉल सफेद रंग की ही होती है इसलिए हमें उसे सफेद रंगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी| गोल्फ बॉल में एक पीले रंग की नाक और दो आंखें चिपका दें|दो गोल्फ क्यू को पीले रंग से रंग कर गोल्फ बॉल्स के बेस पर चिपका दें|आपका पेंगुइन क्राफ्ट बन कर तैयार है|
फोम बेस्ड पेंगुइन क्राफ्ट्स

इस पेंगुइन क्राफ्ट को बची हुई फोम शीट्स से बनाया गया है|सबसे पहले काले रंग की फोम शीट में से पेंगुइन का आकार काट लें और साथ ही दो फ्लिपर्स भी बना कर काट लें|ओवल शेप का एक सफेद टुकड़ा भी काट कर निकाल लें| अब इन सभी को एक साथ चिपका दें|एक ऑरेंज फेल्ट फोम पर छोटे हाथ बना कर उन्हें भी काट लें और उन्हें पेंगुइन के पैरों पर चिपका दें| अब पेंगुइन की दो आंखें, एक ऑरेंज रंग की नाक लगा दें और एक सुंदर सी पैटर्न वाला मफलर पहना कर इस पेंगुइन को पूरा करें|
न्यूजपेपर के टुकड़ों से बना पेंगुइन क्राफ्ट

रद्दी न्यूजपेपर का इस्तेमाल करके इस खूबसूरत पेंगुइन क्राफ्ट को बनाया गया है|एक काले रंग का चार्ट पेपर लें और उसपर पेंगुइन का आकार बनाते हुए गोंद लगाएं|अब इस गोंद वाले चार्ट पेपर पर न्यूज़पेपर के टुकड़ों को फैला दें और किनरों से फालतू टुकड़ों को हटा दें|पेंगुइन की बॉडी और फ्लिपर्स के बीच में काले पेंट से फ्लिपर को आकार दें|पेंगुइन की ऑरेंज रंग की तिकोनी नाक और पाँव लगाएं और दो बड़ी आंखें भी चिपका दें|आप चाहें तो पेंगुइन के माथे पर एक रंगीन बो या गले में एक मफलर भी पहना सकते हैं |ये पेंगुइन क्राफ्ट रद्दी पड़ी चीजों को इस्तेमाल में लाने का एक अच्छा तरीका है|
पॉपसिकल पेंगुइन क्राफ्ट

पॉपसिकल स्टिकस बहुपयोगी होती हैं और इन्हें आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं|चलिए हम पॉपसिकल के इस्तेमाल करके ये पेंगुइन क्राफ्ट बनाते हैं|पॉपसिकल स्टिकस को अच्छी तरह से साफ करके सुखा लें|उन्हें बिछाकर किनरों से चिपका लें और काले रंग में रंग लें| इनके बीच में सफेद रंग से ओवल आकर बनाएं| काले रंग के चार्ट पेपर से फ्लिपर्स काट लें|पेंगुइन की दो आंखें और ऑरेंज रंग की तिकोनी नाक लगा दें|अब एक बाउ शेप के पास्ता को लाल रंग में रंग कर सफेद ओवल आकार के ऊपरी छोर पर चिपका दें|
फेल्ट कपड़े से बने पेंगुइन ऑय मास्क

फेल्ट से बने हुए ये ऑय मास्क्स रोल प्ले के लिए एकदम परफेक्ट हैं|बच्चे इन्हें पहन कर खेलना बहुत एन्जॉय करेंगे|सबसे पहले एक काले रंग के फेल्ट के टुकड़े को मास्क के आकार में काट लें और उसके किनरों को सिल दें| सफेद पैच काट कर ऑय होल्स के किनरों पर लगा दें|मास्क पर एक तिकोने आकार की ऑरेंज रंग की नाक लगाएं|एक नरम कपड़े का स्लिंग बनाकर मास्क के पीछे लगा दें और किनरों को ध्यानपूर्वक सिल दें|आपका मास्क बन कर तैयार है| आपके बच्चे अब खुद से बनाया हुआ मास्क पहन सकते हैं|
सर्किल से बना आसान पेंगुइन क्राफ्ट

छोटे बच्चों के लिए ये पेंगुइन क्राफ्ट एकदम सटीक है|अपने बच्चे को काले रंग के दो बड़े सर्किल और सअफेड रंग के दो छोटे सर्कल्स दें|इनसे हम पेंगुइन का सर और धड़ बनाएंगे|काले रंग के दो फ्लिपर्स और ऑरेंज रंग के दो गोल पैर भी बना कर काट लें|अब बच्चों को इन्हें एकसाथ इकट्ठा कर चिकने को कहें|पेंगुइन के चेहरे पर ऑरेंज रंग की तिकोनी नाक और दो काली रंग की आंखें चिपकाने में बच्चों की मदद करें और बस आपका पेंगुइन बनकर तैयार है|
पेपर प्लेट्स से बना पेंगुइन क्राफ्ट

बचीं के लिए इस पेंगुइन क्राफ्ट को बनाना बहुत ही आसान होगा|शुरुआत के लये पेपर प्लेट के पिछले हिस्से को काले रंग में रंग दे और उसे सूखने के लये रख दें|प्लेट को अंदर की तरफ फ्लैप्स की तरह मोड़ दें|इस फोल्ड की टिप को नीचे की तरफ मोड दें|इस पेंगुइन की दो बड़ी बड़ी आंखें और एक ऑरेंज रंग की नाक लगा दें|ऑरेंज रंग के ही दो पैर बना लें और उनके प्लेट की बेस पर चिपका दें|पेंगुइन बनकर बहुत ही सुंदर लगेगा|
सौसर्स से बना पेंगुइन क्राफ्ट

ब्लैक प्लस्टिक सौसर्स से बना ये बहुत ही सुंदर पेंगुइन क्राफ्ट है|इनको बनाने में आपको बहुत मज़ा आएगा|यह क्राफ्ट साधारण सी दिखने वाली सौसर्स को एक खूबसूरत नया रूप दे देता है|कुछ काले रंग की सौसर्स लें और उनमें सफेद रंग का एक सर्किल बना कर रंग लें|ऑरेंज रंग के पेंट से नाक और पावँ बना लें|सफेद पेंट से ओवल शेप की दो आंखें भी बनाएं और बीच में काले रंग से दो ओवल्स बना कर आंखों को पूरा करें|
एडिबल पेंगुइन क्राफ्ट्स फ़ॉर किड्स

यह एक मज़ेदार बनाना क्राफ्ट है जिसे बनाना बहुत ही आसान है|कुछ पके हुए केले लें उर उनके छील लें|केले को बेस के ऊपर के काट लें|अब केले के ऊपरी और पीछे के हिस्से को लिक्विड चॉकलेट सिरप में डूबा दें|ऑरेंज रंग की m&ms से पेंगुइन की नाक और पैर बना दें| कैंडी या फ़ॉन्डेट का इस्तेमाल कर के पेंगुइन की आंखें बना लें|पैरों पर लगे m&ms पर भी चॉकलेट सिरप लगा दें|
एडिबल केक पेंगुइन क्राफ्ट्स फ़ॉर किड्स

इस केक क्राफ्ट को बनाने के लिए हमें क्रीम रोल चाहिये या फिर आप कुछ केक सिलिंडर्स काट ले|इस केक को फ़ॉन्डेट या Nutella से कवर कर दें|आप फ़ॉन्डेट से पेंगुइन के फ्लिपर्स भी बना सकते हैं| चॉकलेट स्ट्रिप्स को रोल करके आप केक के लिए पेंगुइन के बाल भी बना सकते हैं|ऑरेंज जेली से पेंगुइन के पाँव और नाक बनाइये| आंखों के लिए कैंडी या फ़ॉन्डेट का इस्तेमाल करें|ये केक एडिबल है और एनिमल थीम्ड पार्टीज के लिए परफेक्ट है|
पॉपसिकल स्टिकस से पेंगुइन क्राफ्ट बनाना

ये पेंगुइन्स कितने प्यारे लग रहे है, है न? इनको बनाने के किये आप अपने बच्चों को 3 पॉपसिकल स्टिकस साइड बॉय साइड रख कर उन्हें काले धागे से बांधने को कहें|बच्चे इन स्टिकस में गों भी लगा सकते हैं जिससे ये और मज़बूत हो जाएगा| बच्चे चाहें तो स्टिकस को रंग भी सएक्ट हैं जिससे दिखने में खूबसूरत लगे|आंखें, नाक और पाँव काट कर चिपका दें|आप किसी भी कपड़े का टुकड़ा लेकर उसे स्कार्फ़ की तरफ इस्तेमाल कर सकते हैं और पेंगुइन की पेट के सफेद हिस्से के लिये सफेद फेल्ट या शीट इस्तेमाल करें| इन पेंगुइन के ऊपरी हिस्से पर धागा बांध दें ताकि इस क्राफ्ट को कील पर भी लटका सकें|
लेटर P पेंगुइन क्राफ्ट फ़ॉर किड्स

बच्चों को लेटर P याद करवाने के लिए और उसका उच्चारण सिखाने का यह एक बेहतरीन तरीका है| बच्चे P लेटर पर एक सुंदर आ पेंगुइन बनाएं और उसे काट लें|पेंगुइन का हाथ के ब्लैक शीट पर बना कर काट लें और पेट के इससे के लये सफेद शीट का प्रयोग करें| जैसा की आप चित्र में देख रहे हैं, पेंगुइन की आंखें, ऑरेंज नाक और पावँ ठीक उसी तरह से बना लें|आप लेटर की चौड़ाई को बढ़ा सकते हैं जिससे की वो दिखने में और भी ज़्यादा पेंगुइन जैसा लगे|
टॉयलेट पेपर रोल से बना पेंगुइन

आप रद्दी पड़े टॉयलेट पेपर रोल्स से भी मनमोहक पेंगुइन क्राफ्ट बना सकते हैं|सबसे पहले इन रोल्स को काले रंग से रंग लें और फिर हार्ट-शेप का चेहरा और पेट लगा दें|हाथ और पावँ बनाने के लये आप कार्डबोर्ड शीट कट आउट्स को कलर कर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा की चित्र में दिखाया गया है|यहां आप बच्चों को आंखें ड्रा करने के लिए बोल सकते हैं| इन क्राफ्ट्स को आप शेल्वेस या टेबल्स पर रख कर सजा सकते हैं|
पेपर बैग से बने आसान पेंगुइन क्राफ्ट्स

हम सभी के पास ढेर सारे पेपर बैग्स जमा हो जाते हैं जो हमे शॉपिंग करने पर मिलते हैं| आप बच्चों की मदद से इन पेपर बैग्स से पेंगुइन क्राफ्ट्स बना सकते हैं|सबसे पहले पेपर बैग्स को काले रंग से रंग दें और एक सफेद रंग की शीट से पेंगुइन का चेहरा और पेट का आकार काट कर चिपका लें|अब एक दूसरे बैग पर हाथ बना कर काट ले| नाक और पावँ के लिए अपने बच्चे को कलर्ड पेपर दें| चित्र में दिखाया गया स्कार्फ़ चार्ट पेपर पर बनाया गया है|
प्लास्टिक बोतल के बना पेंगुइन

इस मज़ेदार पेंगुइन को बनाने के लिए रद्दी में पड़ी कोल्डड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल किया गया है|हाथ और पेअर बनाने के लिए मोटे और हाई GSM वाले चार्ट पेपर का ईस्तेमाल किया गया है ताकि हवा में वो फट ना जाएं|बोतल की कैप को रंग कर या काले कागज़ से कवर कर के आप चेहरा बना सकते हैं|आंखें लगाएं और धागे से उसकी नाक और मफ़लर बनाएं|पूरी जानकरी के लिए आप दिए गए चित्र और ट्यूटोरियल भी देख सकते हैं|
Paper mache cartons से बना पेंगुइन

Paper mache कला को लोग धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं लेकिन इसके अपने फायदे हैं|यह बहुत हल्का लेकिन मज़बूत और बहुत कम लागत वाली कला है| आप इस कला का प्रयोग पेंगुइन क्राफ्ट्स बनाने में कर सकते हैं| पेंगुइन का ढाँचा के लिए पेपर पेस्ट बनाने में आप बच्चों की मदद कर सकते हैं|वो अपने पेंगुइन्स को काले और सफेद रंग में खुद रंग सकते हैं|हाथ पैर बनाने के लिये कंस्ट्रक्शन पेपर सबसे अच्छा रहेगा|
पॉपसिकल स्टिकस से बना पेंगुइन

पॉपसिकल स्टिकस से पेंगुइन क्राफ्ट बनाने के लिए हम काफी हद तक पुराने वाले तरीका का ही इस्तेमाल करेंगे बस यहां हम धागे का प्रयोग नही करेंगे|पॉपसिकल स्टिकस को जोड़ने के लिए हमे ढेर सारे गोंद की ज़रूरत पड़ेगी|पेट वाले हिस्से को बनाने के लिये न्यूज़पेपर का ईस्तेमाल किया गया है और बाकी हिस्सों के ब्लैक चार्ट पेपर|नाक और पाँव के लिए आप फेल्ट का इस्तेमाल करें जो पेंगुइन को एक टेक्सचर देगा और उसकी खूबसूरती बढ़ाएगा|
पेंटिंग पेबल्स इन पेंगुइन

स्टोन पेंटिंग भी एक कला है जिसका इस्तेमाल हम बच्चों के लिए पेंगुइन क्राफ्ट्स बनाने में कर सकते हैं| आप गार्डन में से अलग अलग साइज़ के पत्थर इकठ्ठा करें और उन्हें बाल्टी में डाल कर धो लें|बच्चों को बोल कर इन स्टोन्स पर डाइंग और पेंटिंग करवाएं| बच्चों को आप पेंट और ब्रुशेस दे दें और उन्हें अपनी दुनिया में खो जाने दें|जहां ज़रूरत हो वहाँ आप बच्चों को गाइड कर सकते हैं|
पिनेकोन्स से पेंगुइन्स बनाना

इन हैंगिंग पेंगुइन क्राफ्ट्स को आप पिनेकोन्स या और भी किन्ही आसानी से मिलने वाली चीजों से बना सकते हैं|अपने बच्चों से पिनेकोन्स की नोक को कलर करवा लें|चेहरे के लिए वो छोटी गेंद या और भी किसी छोटी गोलाकार चीज़ का इस्तेमाल कर सके हैं|हाथ और पावँ के आकार कंस्ट्रक्शन पेपर में से काट कर निकाल लें|इस बात का ध्यान रहें की सभी चीजों को गोंद या किसी और भी चिपकाने वाली चीज़ से ठीक जगह पर चिपका दिया गया हो|
डॉल पिंस पेंगुइन क्राफ्ट्स फ़ॉर किड्स

इस क्राफ्ट को डॉल पिंस से बनाया गया है|इसके लिए आपको सारे डॉल पिंस ओ पेंगुइन की शेप में कलर करना होगा|आप किसी भी रंग का ऊनी कपड़े या पाइप क्लीनर्स का इस्तेमाल स्कार्फ़ बनाने के लिए कर सकते हैं|पेड़ में लगाने के लिए ये एक अनोखी चीज़ है|आप इनको स्नोफ्लेक्स या फ्लावर वास के सामने भी रख सकते हैं|ये बिना किसी धागे आया सहारे के खुद खड़ा हो जाएगा|आप चित्र देख कर दिए गए सोर्स पर स्टेप बाय स्टेप जाकर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
फुट प्रिंट पेंगुइन क्राफ्ट्स फ़ॉर किड्स

अगर आप अपने बच्चे को इन क्राफ्ट्स से जोड़ना चाहते हैं तो आप उनके पैर या हाथ की छाप को सुंदर क्राफ्ट में बदल सकते हैं जैसे यहां बताया गया फ़ुट प्रिंट पेंगुइन क्राफ्ट| छाप लेने के बाद, उसे शेप में काट कर रंग भर दें|फिर हाथ को ड्रॉ करके जोड़ दें| आंखों के लिए एक सफेद शीट का ईस्तेमाल करें और हैट या स्कार्फ़ के लिए कंस्ट्रक्शन पेपर के कट आउट्स को गोंद की सहायता से फ़ुट-प्रिंट पर चिपका दें|
आसानी से बनने वाले पेंगुइन मैगनेट क्राफ्ट्स

अगर आप अपने कपबोर्ड और फ्रिज के दरवाजों को सजना चाहते हैं तो ये पेंगुइन क्राफ्ट्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं| इसके लिए आपको गोल मैग्नेट्स और एक्रीलिक कलर्स की ज़रूरत पड़ेगी|वैसे तो बच्चे ज़्यादातर मैग्नेट्स को ऊपर से ही रंग पाएंगे लेकिन यदि किसी मैगनेट को डायरेक्टली कलर ना कर सकें तोह उसके ऊपर पेपर चिपका कर कलर करें| मैगनेट की आकार के हिसाब से आप क्राफ्ट का भी साइज बढ़ा या घटा सकते हैं|
रेनबो कॉर्क पेंगुइन ऑर्नामेंट्स

अगर आपको पार्टीज में बोतल की कॉर्क्स इकट्ठा करने का शौक है तो ये क्राफ्ट आपके लिए हैं जहां कॉर्क्स का इस्तेमाल बताया गया है| कॉर्क बॉल सके बने इस पेंगुइन क्राफ्ट को आप शेल्व्स या टेबल्स पर रख सकते हैं| या आप अपना डाइनिंग रूम भी सजा एक्ट हैं|इस क्राफ्ट को बनाने ले लिए आपके बच्चे को इन कॉर्क्स को रंगना होगा और इनके लिए स्कार्फ्स बनाएंगे|
पेंगुइन फ्रॉम आ क्रिसमस बॉल

जैसा की हम जानते हैं कि क्रिसमस का सीजन जा चुका है, तो आप इन क्रिसमस बॉल्स का प्रयोग बच्चों के लये पेंगुइन क्राफ्ट्स बनाने के लिए कर सकते हैं| इसके लिए बच्चों को ट्रांसपरेंट बॉल्स को चुनकर उनमें छोटे थेरमोकोल बॉल्स या स्नो फलैक्स भरना होगा| सर के लिए काली पॉम-पॉम बॉल्स का इस्तेमाल करें और नाक और आंखें लगा दे| स्कार्फ़ के लिए लाल रिबन का प्रयोग करें|हाथ पैर के लिए कार्ड बोर्ड या क्ले जो भी मौजूद हो उसका इस्तेमाल करें|
Pin for later
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे प्यारे और आसान से बच्चो के लिए दिए गए पेंगुइन क्राफ्ट आइडियाज पासन्द आये होंगे|आप खाली समय में बच्चों को क्राफ्ट के संबंधित गाइड कर सकते हैं| इससे बच्चों को जीवन में क्राफ्ट्स का महत्व समझ आएगा| आप बच्चों के लिए क्राफ्ट से रिलेटेड और भी आर्टिकल्स K4 Craft पर देख सकते हैं|आप अपने सुझाव और विचार नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर सकते हैं| हम ऐसे और आर्टिकल्स लेकर फिर हाज़िर होंगे| तब तक मुस्कुराते हैं और K4 Craft पर सीखते रहें|