अगर आप बचे हुए कपड़ों को फिर से यूज़ करना चाहते हैं और इनसे कुछ नया करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल घर पर ही इन पुराने कपड़ों को सबसे अच्छे तरीके से यूज़ करने में आपकी मदद करेगा। पुराने कपड़ों से बनने वाली चीज़ों के बारे में जानिए इस आर्टिकल में !
किसी भी देश की हेंडीक्राफ्ट की चीज़ें अपनी अलग पहचान रखती हैं और उनसे उस देश की भी अलग पहचान होती है। किसी भी देश का कल्चर सालों से चली आ रही हैंडीक्राफ्ट से बनी अलग अलग चीज़ों में दिखता है। वेस्ट में से बेस्ट बनाने के लिए आपको चीजों में बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी डालना होती है वो भी परफेक्शन के साथ। आज हम कुछ बहुत ही अलग और बहुत ही अच्छे क्राफ्ट आइडिआज़ को जानेंगे जिनसे आप आसान टिप्स लेकर पुराने कपड़ों को यूज़ कर सकते हैं।
तो इस शानदार सफ़र पर चलिए हमारे साथ और पुराने कपड़ों को दीजिये अपनी क्रिएटिविटी की पहचान ! यक़ीनन आप निराश नहीं होंगे!
पुराने कपड़ों का उपयोग कैसे करें ?

खुद बनाएं अपने प्यारे पेट का पट्टा

अधिकतर जानवरों को पट्टा लगाना अच्छा नहीं लगता क्यूंकि इससे वो बंधा हुआ महसूस करते हैं। तो क्यों न उन्हें नए और सुन्दर पट्टे बनाकर लुभाया जाए जिससे उन्हें भी स्पेशल फील हो?
क्या आज आपके छोटे से पप्पी का जन्मदिन है और आप सोच रहे हैं कि उसे क्या गिफ्ट दें ? क्या आपकी स्कूल में या सोसाइटी में पेट शो है? तो ये सुन्दर पट्टे बनाने की कोशिश कीजिये और बनाइये अपने पेट को और भी प्यारा !
ये बनाने में बहुत ही आसान हैं। बस आपको सिलाई लगाना आना चाहिए। चिंता मत कीजिये अगर आप सिलाई लगाना नहीं जानते तो इसे आप किसी टेलर से भी सिलवा सकते हैं। अपने पुराने कपड़ों को , जिन्हें आप फेंकने वाले हैं, फाड़कर उनकी चिंदिया बना लें। इन्हें इक्कठा करके मनपसंद तरिके से सिल लें। सामने की तरफ हुक लैश लगायें और हो गया! आपके क्यूट से पेट के लिए क्यूट सी लैश तैयार है।
डिश वाशिंग को बनायें खूबसूरत

घर के काम कभी कभी बहुत बोर करते हैं पर अगर आप ये हैंडमेड डिश टॉवल बनाकर उन्हें यूज़ करेंगे तो आप कभी बोर नहीं होंगे। इनसे आपके किचन को सिर्फ नया लुक ही नहीं मिलेगा बल्कि आपका एक जैसा लगने वाला काम भी इंटरेस्टिंग हो जायेगा।
आप इन टॉवेल्स को अपनी सहूलियत के हिसाब से अलग अलग डिज़ाइनों में भी बना सकते हैं। इससे आपके फालतू समय का उपायोग भी हो जाएगा और आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ जाएगी।
अगर आप इन टॉवेल्स को खरीदने की बजाय खुद ही बनाएंगे तो ये आपका खर्च भी कम करेंगे। इन्हें बनाने के लिए आप अपनी सहुलियात के हिसाब से डिज़ाइन सिल भी सकते हैं या इस पर फैब्रिक पेंट से डिज़ाइन बना भी सकते हैं।
हॉटपॉट के लिए पैड्स – मैं आपको गर्म रखूँगा!

अपने खाने को गर्म और ताज़ा रखें इन क्रिएटिव हॉटपॉट पैड्स की मदद से ! ये पैड्स बनाना बहुत ही आसान है और ये आपकी जेब के लिए भी बोझ नहीं हैं। तो अपने पुराने कपड़ों को फेकने की बजाय उनसे ये उपयोगी चीज़ें बनाइये और साथ ही अपने घर को भी स्पेशल बनाइये।
आप पुराने कपड़ों से ऐसी ही दूसरी चीज़ें बना सकतीं हैं जैसे डाइनिंग टेबल का कवर, कप होल्डर आदि और फिर अलग अलग प्रदर्शनियों में और क्राफ्ट शो में भी इन्हें रख सकतीं हैं। आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ने के साथ ही ये चीज़ें आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगी।
स्क्रेप्पी क्रॉस रोड्स ब्लॉक – इसके पास आपको सुनाने के लिए एक कहानी है !

अलग अलग डिज़ाइन को साथ में रखकर उन्हें सिलने से बनी चीज़ें मुझे हमेशा से ही पसंद हैं। क्या आप भी ये पसंद करते हैं ? आप भी इसे आसानी से बना सकते हैं। आपको सिर्फ इतना ही करना है कि अपने पुराने कपड़ों में से अपनी पसंद की डिज़ाइन्स को काट कर अलग करना है। उन्हें साथ में रखकर सिलना है और उसमे एक सुन्दर सी फैंसी बॉर्डर लेस लगानी है। बस हो गया!
ये सुन्दर सी क्विल्ट आपकी भी हो सकती है। इसे अपनी पसंदीदा चादरों से मैच कीजिये और जीतनी चाहिए उतनी क्विल्ट्स बनाइये। तो अब आपको क्विल्ट खरीदने के लिए हज़ारों रुपये खर्च करने की ज़रूरत नहीं।
तो इन्हें बनाइये और हमें ये बताइये कि ये आपको कितने पसंद आये। इसे ज़्यादा से ज़्यादा सुन्दर और कलरफुल बनाने की कोशिश करें।
वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट

वैलेंटाइन्स डे आने वाला है और अब समय आ गया है कि आप अपने प्यार के लिए कोई सुन्दर सा तोहफा खरीदें। तो इस बार कुछ अलग क्यों नहीं करते ? अपने प्यार की निशानी के तौर पर उन्हें एक हार्ट गिफ्ट कीजिये।
इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ इतना ही करना है की पुराने कपड़ों से कुछ अच्छी अच्छी डिज़ाइन काटिये और उससे इस हार्ट को बनाइये। इसे सजाने के लिए भी आपको कुछ चीज़ें लगेंगी।
अगर आप चाहें तो इस पर आप सिलाई से पेंटिंग से अपना नाम भी लिख सकते हैं। इस पर आप फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं। इसके ऊपर एक रिबन लगाकर इसे और भी आकर्षक बना सकते हैं।
यह एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट है जिसे आप वैलेंटाइन्स पर, बर्थडे पर या एनिवर्सरी पर गिफ्ट कर सकते हैं। आप इस तरह के बहुत सारे हार्ट्स बना सकते हैं और दीवारों पर हैंगिंग के जैसे सजा सकते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड्स – बनाये प्यार से, रखें ध्यान से

चाहे कोई भी हो अगर उसे कोई ख़ास चीज़ बनाकर दी जाए तो वह उसे संभाल कर रखता है। बेजोड़ चीज़ों की पूरी दुनिया दीवानी है। तो इस रेस में हम क्यों पीछे रहें?
बाज़ार में मिलने वाले ग्रीटिंग कार्ड्स अब पुराने हो गए हैं पर हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड्स की तो बात ही कुछ और हैं और ये अभी भी उतने ही ख़ास हैं जितने पहले हुआ करते थे क्योंकि हाथ से बने कार्ड्स में सजावट के साथ साथ दिल में छुपी बातें भी होती हैं। हम आपके लिए प्यार जताने का नया तरीका लेकर आये हैं – आप भी ग्रीटिंग कार्ड बनाइये पर पहले जैसे नहीं बल्कि उन्हें सिलकर। चाहें वो ग्रीटिंग कार्ड हो, नोट कार्ड हो, या कोई कवर हो, एक अच्छा सा मेसेज लिखकर इसे सिल दें।
ये कार्ड हर मौके पर काम आते हैं और यकींन मानिये आप जिसे भी ये देंगे वो इन्हें ज़रूर पसंद करेंगे।
अपने दोस्तों और परिवार को ये प्यार हाथ से बने कार्ड्स गिफ्ट कीजिये। आप भी इन्हे बनाना बहुत पसंद करेंगे।
बनाएं ख़ास पिलो कवर्स

सोफे, काउच या बेड, तकियों को कहीं भी रखा जाए, हर किसी का ध्यान उन पर चला ही जाता है। तो पिलो कवर्स में ऐसा कुछ तो अलग या ख़ास होगा ही ! तो अपने पिलो को नया लुक दीजिये और उनके लिए ये नए कवर बनाइये जो उन्हें बहुत पसंद आएंगे।
ड्राइंग रूम और बेड रूम के लिए अलग अलग डिज़ाइन बनाइये। क्या आपने कभी सोचा है की सिर्फ दो पिलो कवर को बदल कर आप पुरे घर को नया लुक दे सकते हैं।
इन्हें आज़माइये और अपना फीडबैक हमें दीजिये और हमारे साथ ऐसे ही दूसरे क्राफ्ट आइडिआज़ भी पता कीजिये !
तब तक क्राफ्ट बनाते रहिये!
ड्रीम कैचर बनाएं – ढलती शाम का एक सुहाना सपना

इन दिनों ड्रीम कैचर्स काफी चलन में हैं। जब सभी अलग अलग तरह के ड्रीम कैचर बना रहे हों तो क्यों न आप भी अपना एक शानदार ड्रीम कैचर बनें जो बहुत ख़ास हो। चिंता मत कीजिये तरीका हम बताएंगे !
अपने ऐसे सरे पुराने कपडे इकट्ठे करें जिन्हें आप किसी को देने वाले थे या फेंकने वाले थे। ब इन्हें पतली पतली पट्टियों में काट लें। इसी के साथ आपने अपना आधा ड्रीम कैचर बना लिया है। अब इन पट्टियों को ड्रीम कैचर में रिबन्स की जगह लगा दें और आपका ड्रीम कैचर तैयार है।
इसे अपने रूम में फैरी लाइट्स के साथ लटका दें और किसी परिकथा की परी होने का एहसास करें। आप इसे अपने क्राफ्ट सेशन के लिए भी तैयार कर सकतीं हैं और अपने स्कूल या क्राफ्ट वर्कशॉप की प्रदर्शनी में भी लगा सकतीं हैं।
ये आइडिया छोड़ने लायक नहीं है। जल्दी इसे आज़माएं।
डिज़ाइनर बैग्स जिन्हें कोई न कहे – ना

एक डिज़ाइनर बैग के लिए क्या आप अभी भी हज़ारों का खर्चा करते हैं ? अब इसकी ज़रूरत नहीं। आप अपना डिज़ाइनर बैग खुद बना सकते हैं और वह भी सिर्फ आधे खर्चे में। पुराने कपड़ों की मदद से आप ये सुन्दर सा बैग आसानी से बना सकते हैं। ऐसे बैग्स के साथ आप स्टाइलिश भी लगेंगी।
आप इन्हें कहीं भी ले जा सकतीं हैं फिर चाहे वो किटी पार्टी हो या पेरेंट्स टीचर मीटिंग, पिकनिक या ट्रैवेलिंग, या एक छोटा सा गेट टुगेदर। अपने हिसाब से बैग डिज़ाइन करें और इसे बना लें। इन फेशनेबल और ट्रेंडी बैग्स के साथ एक स्टाइल स्टेटमेंट बनें।
हमारा पर्यावरण दिन पर दिन ख़राब होता जा रहा है। ऐसे में हमें चाहिए कि हम चीज़ों को वेस्ट करने कि बजाय उन्हें ठीक से इस्तेमाल करें और ख़राब होने के बाद उन्हें रियूज़ करें। स्थाई विकास को ध्यान में रखकर हम ये आइडियाज़ आपके सामने लाये हैं जिनसे आपको भी फायदा मिलेगा। ऐसे आइडियाज़ से आजकल नए नए बिज़नेस भी शुरू हो रहे हैं। तो अगर आप इन वेस्ट चीज़ों के उपयोग से बनी चीज़ों को बेचना शुरू करतीं हैं तो आप भी अगली आंत्रेप्रेन्योर बन सकतीं हैं। यक़ीनन ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
Pin for later
बचे हुए कपड़ों से नई नई चीज़ें बनाने की कोशिश करते रहिये। इन्हें अपने दोस्तों, परिवार को गिफ्ट देने के लिए यूज़ करें या खुद ही इन्हें यूज़ करें और सभी को अपना टैलेंट बताएं। हमारे इस पेज के बारे में सभी को बताएं और जब भी हमारी ज़रूरत हो आप भी हमारा पेज विजिट करें। हम हमेशा आपके लिए हाज़िर रहेंगे।