क्रिसमस जल्द ही आ रही है और जब तक हमे पता चलेगा तब तक वो हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे रही होगी, इशीलिए वक़्त आ गया है की हम अपने हस्तकला का प्रदर्शन दीखाए, इस साल मैं सोच रहा हु की क्रिसमस की सबसे अच्छी कलाकृति क्रिसमस रीथ बनाई जाये जिसमे गोल्ड और पेस्टल्स का तड़का हो ताकि दिखने में ग़ज़ब लगे।
रीथ बनाने के लिए जिन जिन सामग्रियो की ज़रुरत है, वो आप आसानी से अपने घर में प्रप्थ कर सकते है, यदि ज़रुरत पढ़े तो रीथ बनाने की सामग्री आपको स्टेशनरी की दुकान पर भी आसानी से मिल सकती है। आप अपने अनुसार किसी भी कलर या प्रकार के कागज़ इस्तेमाल कर सकते है मैंने एक ख़ूबसूरत जापानी मल्टी कलर कागज़ का इस्तेमाल किया है जो मेरे रीथ को और भी अनोखा रूप देगा।
सामग्री
- व्रैप पिंग पेपर एक या एक से अधिक व्रैप पिंग पेपर की ज़रुरत होगी यदि आपके पास व्रैप पिंग पेपर नहीं है तोह आप अपने घर पे पढ़े पुराने अखबार कॉमिक्स मैगज़ीन या स्क्रैप पेपर का भ ईस्तेमाल कर सकते है और वैसे भी आजकल “स्वाच भारत अभियान” चल रहा है तो आपको अलग से पैसे खर्च करने की भी कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी
- एक कार्डबोर्ड शीट
- एक बड़ा और चोट बाउल/प्लेट रीथ का गोल बनाने के लिए
- कैंची
- स्टिकी टेप
- स्टेपलर
- फेविकॉल
तरीका
सारा सामान इकठ्ठा करने के बाद हम पहले कार्डबोर्ड शीट को फैलाएंगे और उसपे प्लेट/बाउल को रखकर एक गोल बना लेंगे I मैंने अपने रीथ के बड़े गोले के लिए आकार व्यास ३४ cm और छोटे गोले के लिए आकार व्यास २१ cm लिया है जो बड़े गोले के अन्दर बिलकुल बीचो बीच में बनेगा । उसके बाद जब पत्तो से सजाएंगे तोह लग भाग ४२ cm का साइज हो जायेगा यह एक मध्यम रीथ के साइज जितना है।
दोनों सर्किल बनाने के बाद हम उसे काठ लेंगे, बाहर और अंदर के दोनों सर्कल्स को अच्छे से काटने के बाद हमारे रीथ का आकार एक डोनट जैसा होगा कटाई में बारीकी की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकी जब हम उसपे पत्ते चिपकयेंगे तोह वह पीछे चुप जायेगा ( ध्यान रक्खीयेगा की जब कैंची इस्तेमाल करें और आप की आयु १३ वर्ष के काम हो तोह बड़ो की सहायता ज़रूर ले। )
मै जो रीथ बनाने वाला हूँ उसमे लग भाग ६४ पत्ते लगेंगे( यह संख्या आपके रीथ के आकार अनुसार बदल सकती है इसलिए चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है)। पत्तो को एक तरफ से स्टेपलर की मदद से लगाना चालू करे, पत्तो को निचे से रोल करदे ताकि वह दिखने में अचे लगे, इस प्रक्रिया को आराम से करे जल्बाजी में रीथ ख़राब हो सकता है। रीथ के चारो तरफ पत्ते लगाते वक़्त ये ध्यान रखियेगा की आप रीथ के बेस से शुरुवात करते हुए अंदर की तरफ जाये ।
अंत मै जब आप अपने रीथ को बनाना ख़तम कर रहे होंगे तोह आप देख सकेंगे की किस तरीके से सरे पत्ते आपस में फिट होगये है I पत्तो का रोल किया हुआ हिस्सा बहार के तरफ लेहेरा रहा होगा।
जो रीथ हमने बनाया है वह बहुत हल्का है और ४ या ५ ड्राप फेविकॉल काफी होगा उसे दरवाज़े पर लगाने के लिए या हम स्टिकी टेप का इस्तेमाल भी कर सकते है ।
Image Source: theredthreadblog