इसमें हम फूलो की माला बनाएंगे, फेल्ट (कपडा) और क्राफ्ट वायर की मदद से। यह फूलो की माला शजवट के लाइट इस्तेमाल किया जा सकता है और भी अनेको कार्य में इस्तेमाल किया जा सकता है। जो जो सामान इस फूलो की माला बनाने में इस्तेमाल होगा वह आपजो अपने घर में आसानी से मिल जाएगा। उनको इकठ्ठा करे और शुरू कीजिये।
सामान जो जो चाहिए –
- फेल्ट (कपडा या फैब्रिक)
- क्राफ्ट वायर
- ट्वाइन (Twine)
- हॉट ग्लू गन
- बीड्स (beads या मोती)
सामान को इकठ्ठा करने के बाद निचे दिए गए प्रक्रिया की अपनाएं
- क्राफ्ट वायर को ले और एक रिंग बनायें 4-5 लपेट के। रिंग का साइज़ आप अपने हिसाब से बना सकते है जितना बड़ा या छोटा आप चाहते है। रिंग साफ़ बना होना चाहिए। एक बार रिंग तयार हो जाएँ तोह उसके चारो ओर कोइल लपेटे और फिर एक्स्ट्रा कॉइल को काट ले। अब रिंग को ट्वाइन से कवर कर लीजिये। कवर ऐसे होना चाहिए ताकि कोई उसमे कमी ना हो और चारो तरफ से बराबर होना चाहिए। आखिर में ऐक गाँठ बाँध ले और एक्स्ट्रा ट्वाइन को काट ले।
- फेल्ट को ले और जिस तरह तस्वीर में दिखाया गया है उस तरह उसको काट ले। ययह फेल्ट गुलदस्ते का बेस बनेगा जिसके ऊपर फूलो को रखा जाएगा। इस फेल्ट को रिंग के साइड्स में अच्छी तरह चिपक ले।
- एक और फेल्ट की स्ट्रिप काट ले (6 x 1.5 इंच). और 6-7 फूलो की कलियाँ का शेप बनाकर काट ले।
- सुई और धागा तयार करे। इसके बाद फेल्ट को रिंग के साथ सील दे। एक बार आखिर तक पहुँचते ही फेल्ट को बंद कोने की तरफ लेजाकर फ्रिंजेड (fringed) पैटर्न बनायें।
- धागों के दोनों एन्ड को बाँध ले ताकि फेल्ट के फ्रिंजेस को फर्क न पड़े।
- ज्यादा से ज्यादा फूल बनायें। आप एक आसान सा गुलाब बना सकते हो और उसके बीच में मोती लगा सकते हो। अब फेल्ट के फैब्रिक्स से पत्तो का शेप बनाके काट ले।
- ज्यादा से ज्यादा गुलदस्तों के लिए फूल और पत्ते बनाएं। जब बन जाए उसके बाद उन्हें रिंग के बेस पर लगाये और सजाएँ। फूलो और पत्तो से एक अच्छा सा डिज़ाइन बनाये।
(नॉट – हॉट ग्लू को इस्तेमाल करके फूलो और पत्तो को रिंग में लगाएं।)
आप अलग अलग रंगो के फैब्रिक्स भी इस्तेमाल क्र सकते है फूल और पत्ते बनाने के लिए। और अलग अलग डिज़ाइन और पैटर्न बनाकर नए नए तरीके से गुलदस्ते को सजा सकते है।