आज हम आपके लिए ऐसे नए आइडियाज़ लेकर आये हैं, जिनसे आपकी पुरानी जीन्स नए जैसी लगने लगेगी। ये ऐसे आइडियाज़ हैं जिनमें ज़्यादा समय भी नहीं लगता और ये बड़े ही दिलचस्प हैं और आसान भी। आप इसमें अभी के सीज़न में चल रही टॉर्न और रग्ड पैटर्न की जीन्स भी बना पाएंगे।
डेनिम्स, जीन्स और दूसरे सभी शब्द पुराने समय से चली आ रही ब्लू जीन्स के लिए इस्तेमाल होते हैं। हम सबको हमारी जीन्स किसी न किसी कारण से पसंद होती है। बल्कि जीन्स या डेनिम्स को दुनिया में हर कोई पसंद करता है।हम सभी के पास कोई एक जिंस ऐसी होती है जिसे हम हमारे बाकी सभी कपड़ों से ज्यादा पसंद करते हैं। पर अगर किसी कारण से वह जींस फट जाती है या उसकी शाइन कम हो जाती है तो हमें दुख होता है। ऐसे समय के लिए हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे d.i.y. प्रोजेक्ट्स है जिससे आप उसे फिर से नया कर सकते हैं। आप और आपकी जींस दोनों को ही यह d.i.y. प्रोजेक्ट्स पसंद आएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं !
करें पुरानी जीन्स को फिर से नया इन DIY से

1. पुरानी जीन्स को नया करने का आसान आईडिया
आपकी पुरानी जीन्स को नया करने का यह तरीका बहुत ही बढ़िया है। इससे आप अपनी प्लेन जीन्स को कलरफुल टैटर्ड जींस में बदल सकते हैं। इसके लिए जरूरी सामान जुटाना आसान है और इसे आप घर पर ही कर सकते हैं। आप यह फंकी कलर्ड जींस म्यूजिक कंसर्ट्स में, बर्थडे पार्टीज में, कॉलेज फंक्शंस में या कॉलेज फेस्ट में पहन सकते हैं। इसके लिए जरूरी सारा सामान जैसे जींस को रगड़ने के लिए सैंडपेपर, धागों को काटने के लिए कैंची, फैब्रिक मार्कर जो जींस के धागों को रंगने के लिए काम आएगा और सबसे ज्यादा जरूरी पुरानी जींस आपको आपके घर पर ही आसानी से मिल जायेगा। इसके साथ आप कोई एक रंग की टी-शर्ट , टॉप, शार्ट पेप्लम टॉप, फ्रॉक स्टाइल टॉप, या प्लेन शॉर्ट कुर्ती भी पहन सकते हैं।
तो यह रिन्यू की हुई जींस को पहनने का मजा लीजिए!
2. पुरानी जींस से यह नई ड्रेस बनाएं
आपकी पुरानी जींस को नया करने का यह बहुत ही आसान और कूल तरीका है। यह d.i.y. प्रोजेक्ट आपको आपके कार्बन फुटप्रिंट कम करने में हेल्प करेगा और यह डी आई वाई प्रोजेक्ट हमारे प्लेनेट पर प्रदूषण कम करने के लिए आपका पहला कदम होगा। क्योंकि हम सभी यह चाहते हैं कि हमारी धरती साफ़ और हरी भरी रहे । यह डेनिम ड्रेस बनाने में बहुत ही आसान है जो आपकी पुरानी जींस से ही बन जाएगी। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ इसे सिलाई के पास से काटना है और जहां भी जरूरत हो वहां सिलाई लगानी है। आप इस शाॅर्ट डेनिम ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इसे आप क्लब्स, पार्टी, कॉलेज फेस्ट या कैजुअल नाइट आउट के टाइम या गेट टूगेदर में भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस को पहनने से आपका बॉडी शेप और निखर जाएगा। आप इसे रिबन, सितारों, चमक आदि से सजा भी सकती हैं । इसके अलावा आप इसमें लेस स्लीव् आदि भी अपनी पसंद के हिसाब से लगा सकती हैं ।
3. बनाएं पुरानी जींस को नया

अगर आपके पास में जींस है और आपने उसे बहुत बार पहन लिया है तो अब आप उसे पहनने में जरूर बोर महसूस करते होंगे। आपको उसे इस d.i.y. हैक से नया बना लेना चाहिए। इस d.i.y. के लिए आपको सिर्फ कुछ ही चीजें चाहिए जैसे आपकी पसंदीदा जींस, थोड़ा सा ब्लीच, काले रंग का फैब्रिक मार्कर । यह डी आई वाई बहुत ही आसान है । अपनी जींस को ब्लीचिंग लिक्विड में थोड़ी सी ऊंचाई तक भिगोएं और सूखने दीजिए । ब्लीच किए हुए जगह पर काले फैब्रिक मारकर से आप अपनी पसंदीदा सुंदर डिजाइन बना सकते हैं। बस इतना ध्यान रहे कि डेनिम जैसे मोटे कपड़े पर डिजाइन बनाने के लिए आपको अपना हाथ स्थिर रखना होगा।
4. इस DIY से जींस को करें नया
यह एक कूल डेनिम पैटर्न है। इससे आप अपने प्लेन जींस को सिर्फ 1 घंटे में कूल और ट्रेंडी बना सकते हैं। यह कूल दिखने का सबसे आसान तरीका है। इसे बनाने के लिए आपको एक पुरानी जींस और कुछ घर में से मिलने वाली चीजें ही चाहिए। इस जींस के साथ में आप सॉलि़ड कलर टॉप या स्टड्स वाले टॉप या हाय स्लीव नेट डिजाइन वाले टॉप पहन सकते हैं। इन जींस को आप बोलेरो जैकेट, बाईकर जैकेट्स, या डिजाइन वाले डेनिम जैकेट के साथ भी पहन सकते हैं। देने पर देने वाला लुक बहुत अच्छा लगता है। इस ड्रेस के साथ में आप ब्रेसलेट, ट्रिंकेट, मेटैलिक रिंग, इयर स्टड्स या मॉडर्न चोकर पहन सकते हैं। ये सभी चीज़ें जब साथ में हों तो कूल लगती हैं।
5. आसान DIY जिंस क्राफ़्ट
अगर आप अपने लंबे जीन्स से बोर हो गए हैं तो चलिए इसे काट कर छोटा और नया कर देते हैं। सबसे पहले आप ये तय कीजिए कि आपको कितने लंबे शॉर्ट्स पहनना है और फिर इस नाप से उस जींस पर निशान लगा दें जिसे आप छोटा करना चाहते हैं। अब इस निशान से जीन्स को काट लें और किनारी पर सिलाई ऐसे लगाएं कि बाद में ये आपको चुभे ना। इसमें आप कई तरह की सजावटी चीज़ें लगा सकतीं हैं जैसे पीछे की जेब पर स्टड लगा सकतीं हैं या सभी सिलाई पर ग्लिटर लगा सकतीं हैं। इन शॉर्ट्स को आप सॉलिड कलर के टॉप्स के साथ मैच कर सकतीं हैं । इनके साथ आप अंदर जैगिंग्स या स्टॉकिंग भी पहन सकतीं हैं। हाई बूट्स के साथ ये खूब फबेंगे।
6. जींस को नया करने के आईडियाज
यह लंबे शॉट्स आपके पुरानी जींस को नया करने का एक बढ़िया तरीका है। अपनी सुविधा के हिसाब से अपने शॉर्ट्स की लंबाई तय कीजिए। इसे काटिए और किनारी पर सिलाई ऐसे लगाइए कि बाद में आपको परेशानी ना हो। इन लंबे शॉर्ट्स को सजाने के लिए सुंदर लेस पसंद कीजिए और इन पर नीचे की तरफ लगा दीजिए। इन शॉर्ट्स की किनारी पर आप स्टड और ग्लिटर की लाइन भी लगा सकतीं हैं। ब्रांडेड टेप और पायपिंग से भी आप इन्हें सजा सकतीं हैं। इन शॉर्ट्स के साथ आप फूलों की प्रिंट वाले ढीले टॉप पहन सकतीं हैं। इनके साथ आप बड़ी एसेसरीज मैच कर सकतीं हैं। किसी बीच पर फ्लिप- फ्लॉप के साथ ये परफ़ेक्ट मैच हैं। इनके साथ एक बड़ी हेट और सनग्लासेस बहुत जचेंगे।
Pin for later
आशा करते हैं कि आपको पुरानी जीन्स को नया करने के ये सारे आइडियास अच्छे लगे होंगे। जब आप पुरानी जीन्स को नया कर लेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी। आप K4 Craft पर दूसरे diy भी देख सकते हैं। आपका जवाब पढ़कर हमें खुशी होगी। नीचे दिए बॉक्स में आप अपने विचार और कॉमेंट्स लिख सकते हैं। ऐसे ही अच्छे आर्टिकल्स के साथ हम जल्द ही वापस आएंगे। तो हंसते रहिए और K4 Craft के साथ नई चीज़ें बनाते रहिए!