क्विल्लिंग एक तरह की कला है जिसमे पेपर की स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। पेपर स्ट्रिप्स को रोल किया जाता है फिर शेप दी जाती है और उनको किसी पेपर, ग्रीटिंग कार्ड या गिफ्ट बॉक्स के ऊपर चिपका के सजाया जाता है। इस कला का प्रयोग सालो से चला आ रहा है।
क्विल्लिंग के लिए जी सामान की आवश्यकता है वह है –
1. 1/8″ क्विल्लिंग पेपर स्ट्रिप्स अलग अलग रंग के ।
2. क्विल्लिंग वाइनडर या गोल टूथपिक।
3. केंची ।
4. रूलर।
5. वाइट फेविकॉल
6. वेक्सड पेपर
7. पेपर जिसमे आप इन क्विल्लिंग्स को लगाओगे जैसे गिफ्ट बॉक्सेस, कार्ड्स।
क्विल्लिंग डिज़ाइन कैसे बनाये ।
पहला स्टेप – प्लान
क्विल्लिंग डिज़ाइन बनाने से पहले प्लान करे की आपको क्या बनाना है और किस किस रंग की आवश्यकता पड़ेगी और क्या क्या सामान की जरूरत होगी। अगर आप खुद क्विल्लिंग पेपर स्ट्रिप्स बनाओगे तोह आप ‘बेसिक्स ऑफ़ क्विल्लिंग’ क्राफ्ट प्रोजेक्ट के द्वारा सीख सकते है। आपको पतले छोटे गोलाकार चीज़ जैसे टूथपिक की आवश्यकता होगी। इसकी आवश्यकता चिपकते वक़्त ग्लू लगाने के लिए भी पड़ेगी।
दूसरा स्टेप – डिज़ाइन बनाना
वेक्सड पेपर को फैलाओ और उसमे अपने अनुसार डिज़ाइन बनाओ अथवा निचे दिए गए डिज़ाइन में से एक बनाये। इसके बाद पेपर की स्ट्रिप्स को गोल गोल घुमाकर उसके कॉइल्स बनाये। कइलस के पिछली तरफ ग्लू लगाके उसको वक्सेड पेपर, कार्ड, गिफ्ट बॉक्स पर चिपक कर उसको सजाये।
स्टेप 3 – क्विल्लिंग का प्रयोग
क्रिसमस क्विल्लिंग डिज़ाइन को हम किसी भी चीज़ को सजाने के लिए प्रयोग कर सकते है। क्विल्लिंग कॉइल्स को चिपकाने के लिय सफ़ेद ग्लू का इस्तेमाल करे ताकि सूखने के बाद वह दिखाई ना दे। क्विल्लिंग कॉइल्स को चिपकाने के लिए उसके पिछले तरफ गोंद लगा क्र उसे पेपर पर चिपक दे और कोई हलकी चीज़ उसके ऊपर रख दे।
क्रिसमस क्विल्लिंग डिज़ाइन
आप क्विल्लिंग्स के द्वारा अनेक प्रकार के डिज़ाइन बना सकते है। कुछ क्रिसमस थीम डिज़ाइन निचे दिए गए है।
1. क्रिसमस ट्री
पेपर स्ट्रिप्स –
- 11 हरे रंग के स्ट्रिप्स, 8″ x 1/8″
- 5 पिले रंग के स्ट्रिप्स, 2″ x 1/8″
कॉइल्स डिज़ाइन
- 3 हरे टीयरड्राप
- 8 हरे बंद कॉइल्स
- 5 पिले टीयरड्राप
इन सामान को अब डिज़ाइन के मुताबिक चिपकाये –
इस तरह ग्रीटिंग कार्ड के सामने आप इसको लगाकर उसको और अच्छा बना सकते है। इस पिक्चर में हरे रंग के कार्ड (4¼” x 5½”) लाल रंग के मैट (3¾” x 5″) और सेफ रंग के मैटहै(3½” x 4¾”) के आयात लगाया गया है। और आखिर में पिली स्ट्रिप के निचे ‘MERRY Christmas’ स्टैम्प किया गया है।
2. क्रिसमस बेल
पेपर स्ट्रिप्स
- 10 लाल स्ट्रिप्स, 4″ x 1/8″
- 1 लाल स्ट्रिप, ¾” by 1/8″(V-शेप में)
- 1 पिला स्ट्रिप, 3″ by 1/8″
कॉइल्स डिज़ाइन
- 1 लाल टीयरड्राप
- 6 लाल पेटल्स
- 3 लाल बंद कॉइल्स
- 1 लाल V-फोल्ड
- 1 पिला पेटल
इन् कॉइल्स को एक साथ बेल के आकर में चिपकाये और V-शेप वाले को बेल के ऊपर चिपकाये।
आप इस डिज़ाइन को कार्ड और गिफ्ट बॉक्स के ऊपर लगा सकते है। इसमें एक ग्रीन कार्ड (2″ x 4″) जिसमे लाल (1 5/8”) और सफ़ेदमैट (1 ½”) मैट का इस्तेमाल किया है।
3. क्रिसमस सजावट
पेपर स्ट्रिप्स
- 12 हरे स्ट्रिप्स, 4” by 1/8”
- 1 लाल स्ट्रिप, 7” by 1/8”
कॉइल्स डिज़ाइन
- 10 हरे टीयरड्राप
- 2 हरे बंद कॉइल्स
- 1 लाल स-शेप कॉइल
इन् सामान को डिज़ाइन के हिसाब से लगाये और चिपक दें। दो हरे पार्ट्स को एक लाल S-शेप के दोनों तरफ चिपकाए।
अब आगे आप खुद अपने आइडियाज लगाये और नए नए डिज़ाइन बनाये और सजाये।
Image Source: auntannie
If you want to delete these images please mail us at contact@k4craft.com